नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपने अंदाज से उलट शुरुआत में टिककर, बहुत ही संभलते हुए धीमी पारी खेली। लेकिन एक बार जब उनकी आंखें जम गईं तब उन्होंने कई खूबसूरत शॉट भी लगाए। 97 गेंदों में 73 रन की उनकी पारी की बदौलत भारत ने 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे। उनके लिए यह पारी बहुत जरूरी थी और उन्होंने इसके जरिए कई रिकॉर्ड बनाए तोड़े। कहीं विराट कोहली को पीछे छोड़ा तो कहीं सौरव गांगुली को।यहां विराट कोहली को छोड़ा पीछे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल ...