बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- कहीं केदारनाथ की झलक तो कहीं विश्वनाथ मंदिर के जैसा बन रहा पूजा पंडाल कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात की होगी शुरुआत पूजा पंडालों और मां की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं कारीगर फोटो शेखपुरा पंडाल : शेखपुरा के चांदनी चैक पर पूजा पंडाल को आकर्षक लुक देने में जुटे कारीगर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस बार दशहरा मेले में शेखपुरा के लोगों को एक साथ कई धार्मों के प्रारुप का दर्शन होगा। कहीं, केदारनाथ तो कहीं बनारस के काशी व्श्विनाथ मंदिर के जैसा पूजा पंडालों को आकार दिया जा रहा है। सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात की शुरुआत हो जायेगी। मां दुर्गा की प्रतिमाओं और पूजा पंडालों को आकर्षक व भव्य रूप देने में कारीगर जुटे हैं। खांडपर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि यहां हु-ब...