आशीष दीक्षित, सितम्बर 15 -- बच्चा काला हो जाएगा, बच्चा बहुत मोटा हो जाएगा... कुछ ऐसे ही भ्रम के चलते आज भी गर्भवती महिलाएं जिंदगी देने वाली गोली से तौबा कर रही हैं। आयरन की दवा नियमित रूप से नहीं लेने पर देश-प्रदेश की महिला रोग विशेषज्ञों ने गहरी चिंता जताई है। फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (फॉक्सी) के नेशनल सेमिनार में जुटे विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी भ्रांतियों का सीधा असर मां और बच्चे की सेहत पर हो रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि करीब 12% गर्भवती महिलाओं को लगता है कि आयरन की गोली लेने से बच्चा काला हो जाएगा। वहीं 40% महिलाएं उल्टी, कब्ज या हल्की असहजता की वजह से दवा लेना छोड़ देती हैं। वहीं, 25% महिलाओं को यह डर होता है कि आयरन से बच्चा मोटा हो जाएगा, जिससे डिलीवरी में कठिनाई हो सकती है। आगरा के डॉ. नरें...