नई दिल्ली, फरवरी 19 -- लखनऊ जलकल विभाग के दफ्तर में घुस कर इंजीनियर से शोहदे ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर तेजाब फेंक कर चेहरा जलाने की धमकी देने लगा। इंजीनियर ने मदद के लिए शोर मचाया। सहकर्मियों को कमरे में आते देख आरोपी भागने लगा। एक कर्मचारी ने आरोपित को दौड़ा कर दबोचा। जिसे धक्का देकर आरोपित भाग गया। इसके बाद पीड़ित को कॉल कर आरोपित ने दूसरी जगह शादी करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इंजीनियर के मुताबकि करीब दो साल पहले बस्ती निवासी आशीष से रिश्ता तय हुआ था। शादी से कुछ वक्त पहले ही युवती को आशीष के अनैतिक संबंधों के बारे में पता चल गया। यह बात युवती को पसंद नहीं थी। इसलिए रिश्ता तोड़ दिया। आशीष और उसके पिता जय प्रकाश लगातार दबाव डालते रहे। आरोपितों ने धमकी देते हुए क...