नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- महिला विश्व कप की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स अभी महिला बिग बैश लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह ब्रिसबेन हीट टीम का हिस्सा हैं। अपनी टीम के पहले मैच से पहले ब्रॉडकास्टर से बातचीत में उन्होंने महिला विश्व कप सेमीफाइनल मैच के हवाले से ऑस्ट्रेलिया के मजे ले लिए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उस मैच के बाद उन्हें डर था कि कहीं ऑस्ट्रेलिया उन्हें अपने यहां आने से रोक न दे। विश्व कप सेमीफाइनल में रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन की पारी खेली थी और भारत ने 339 रन के रिकॉर्ड टारगेट को चेज करके इतिहास रच दिया था। 25 वर्ष की स्टार बैटर ने कहा, 'मैं निश्चित नहीं थी कि सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया मुझे अपना बॉर्डर पार करने देगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सभी ने बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। महिला...