तन्मय चटर्जी, मार्च 3 -- पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले वहां दिल्ली और महाराष्ट्र की ही तरह मतदाता सूची पर बवाल हो रहा है। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच, चुनाव आयोग ने सभी तरह की विसंगतियों को दूर करने का भरोसा दिलाया है। आयोग ने एक ही EPIC पर दो मतदाताओं के नाम पर भी सफाई दी है। दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी भाजपा ने टीएमसी पर ही फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाने के आरोप लगाए हैं। इस बीच, कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके के रहने वाले 19 वर्षीय आकाश साहा, दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर के रहने वाले 61 वर्षीय प्रदीप सरकार और उत्तर बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में रहने वाले 54 वर्षीय तस्लीम मियां जैसे कई नाम 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले...