संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बदलते मौसम में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही हार्ट के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी, पीएचसी पर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही दुश्वारियों की भी भरमार है। ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी पर चिकित्सकों की कमी तो पहले से ही वर्तमान समय में दवाओं और एक्सरे की सुविधा भी कई जगह नहीं मिल पा रही हैं। इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह हो रही है कि पीएचसी और सीएचसी पर केवल प्राथमिक उपचार ही मिल पा रहा है। उसके बाद उन्हें रेफर कर दिया जाता है। मेंहदावल सीएचसी पर ठंड की शुरुआत होते ही बीपी व अस्थमा के साथ खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सीए...