पटना, जनवरी 9 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में बेचैनी बढ़ रही है। बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद से कुशवाहा की पार्टी को संकट का सामना करना पड़ा है। चुनाव जीतकर आए विधायकों को दरकिनार कर बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद से कुशवाहा पर परिवारवाद के आरोप लगने लगे। उनकी पार्टी में नाराजगी उठी और नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला चल पड़ा। अब पार्टी के 4 में से 3 विधायक एकजुट होकर कुशवाहा की चिंता को और बढ़ा रहे हैं। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरएलएम ने एनडीए में रहकर 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 4 पर पार्टी को जीत मिली। इनमें एक सासाराम से जीतीं उपेंद्र की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा है। जबकि तीन अन्य विधायकों में मधुबनी ...