नई दिल्ली, मार्च 14 -- समय के साथ-साथ हमारे फैशन में भी बड़ा बदलाव आता है। जो चीज आज से कुछ साल पहले फैशनेबल थी आज हो सकता है वो एकदम आउट डेटेड हो गई हो और कोई इन्हें पहनना भी पसंद ना करता हो। जाहिर है कि अपनी पर्सनेलिटी को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और चार्मिंग बनाने के लिए फैशन सेंस और ग्रूमिंग का ध्यान रखना जरूरी है। इसलिए समय के साथ-साथ अपने वॉर्डरोब में थोड़ा चेंज जरूर लाते रहना चाहिए। हालांकि कभी-कभार कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड भी सेट हो जाते हैं, जो आपकी हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आंख मूंदकर कोई भी फैशन ट्रेंड फॉलो करने से बचें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही क्लोदिंग पीसेज के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही आपको फैशनेबल लगें लेकिन हेल्थ के लिहाज से इन्हें अवॉइड करना ही बेहतर है।हद से ज्यादा टाइट जीन्स टीनएजर्स के बीच टाइट जीन्...