पटना, दिसम्बर 29 -- पटना जंक्शन के नजदीक दूध बाजार में सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान पांच सौ किलो नकली पनीर और 200 किलो दुद्धी को जब्त किया गया। छापेमारी की खबर सुनते ही नकली पनीर और दुद्धी बेचने वाले अपना सामान छोड़कर फरार हो गए। छापेमारी के बाद दूध बाजार में अफरातफरी मच गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जंक्शन के नजदीक स्थित दो स्थायी दुकानों से भी बेचे जा रहे पनीर का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इन सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेज भी दिया गया है। स्टेशन के पास नकली पनीर और दुद्धी बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। नकली सामान की बिक्री को रोकने के लिए यह छापेमारी की गई। आगे भी इस तरह की सूचना मिली तो कार्रवाई की जाएगी। ददूध बाजार से जब्त दो सौ किलो दुद्धी से दही बनाने की तैय...