उरई, नवम्बर 24 -- उरई। सरकारी कार्यालय में समय से अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर डीएम ने लगातार निरीक्षण कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी व कर्मचारियों के कानों पर जू नहीं रेंग रही। आलम यह है कि सुबह 10 बजे अफसरो का पहुंचना तो दूर कार्यालय के ताले तक नहीं खुले। चुनिंदा अधिकारियों को छोड़ दें तो ज्यादातर गंभीर नहीं हैं। ऐसे में जनता को शासन की योजनाओं का नाम लेने के लिए परेशान होना पड़ता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने विकास भवन में पड़ताल की तो सोमवार सुबह 10 बजे ज्यादातर सरकारी कार्यालय बंद मिले तो नाम मात्र के अधिकारी बैठे दिखाई दिए। सोमवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय अपने कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई करते नजर आए। वहीं विकास भवन स्थित कार्यालयो में 10 बजे सीडीओ केके सिंह, डीस...