ग्रेटर नोएडा, जुलाई 21 -- ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर खुदकुशी कर लेने वाली बीडीएस स्टूडेंट ज्योति शर्मा ने आखिर किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाया? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए चल रही जांच के केंद्र में ज्योति की वह प्रोजेक्ट फाइल है जिसके लिए कथित तौर पर उसे अपमानित किया गया था और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। ज्योति 18 जुलाई को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई। इससे कुछ दिन पहले कॉलेज में उस पर एक प्रोफेसर के फर्जी साइन का आरोप लगाया गया था। ज्योति की एक क्लासमेट ने बताया कि इस आरोप के बाद वह काफी तनाव में थी। उसे क्लास में कहा गया था 'दोबारा अपना चेहरा मत दिखाना' और उसने अपनी जान दे दी। उस दोस्त ने बताया है कि 10 से 18 जुलाई के बीच आखिर क्या-क्या हुआ था?10 जुलाई दांतों का डॉक्टर बनने के लिए बीडीएस का कोर्स...