बिजनौर, सितम्बर 15 -- रामलीला देखकर लौट रहे युवक के साथ कहासुनी के बाद युवक के घर पहुंचकर आरोपी युवकों ने फायरिंग की। पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। शनिवार रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी ईखिल पुत्र रिंकू गांव में चल रही रामलीला देखकर वापस लौट रहा था। पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार हर्ष, विशु, तथा एक किशोर ने ईखिल के पैर पर मोटरसाइकिल का पहिया मार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों युवकों ने ईखिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। ईखिल भागकर आपने ताऊ सूरजभान के घर पहुंचा। उसका पीछा करते हुए आरोपी युवक भी पहुंच गये तथा उसे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायरिंग झोंक दिया। ईखिल किसी तरह अपनी जान ...