पीलीभीत, मार्च 20 -- कलीनगर कस्बे की रहने वाली चमेली देवी का बार्ड एक में भी घर बना हुआ है। इसमें मवेशियों के अलावा उनके परिवार के लोग रहते हैं। जगह को लेकर उसी मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति से महिला का कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। सोमवार को चमेली देवी वहां मौजूद थी। तभी कहासुनी होने के बाद झगड़ा होने लगा। आरोपी ने महिला की पिटाई लगा दी। सिर पर ईंट लगने से वह जख्मी हो गई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने उन्हें सीएचसी पूरनपुर भिजवाया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। घायल के पुत्र हरिशंकर सक्सेना ने बताया बार्ड एक के रहने वाले लालजीत ने ईंट मारकर उनकी मां को जख्मी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...