गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सटी थाना क्षेत्र के पाबी सादकपुर गांव में बुधवार सुबह कहासुनी होने पर बुआ के पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर ममेरे भाई के साथ मारपीट की। पीड़ित की बहन की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पाबी सादकपुर गांव निवासी मंजू के भाई रवि की मंगलवार सुबह करीब चार बजे बुआ के पुत्र सुधीर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि बुआ के पुत्र भाई ने अपनी तीन साथियों पम्मी गुर्जर, आकाश व अज्ञात के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोट आई। गली में शोर सुनकर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसपर हमलावर युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की बहन ने पुलिस से मामले की शिकायत कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़...