उन्नाव, मई 5 -- बीघापुर। दंपति में हुई कहासुनी के बाद पत्नी गुस्से में घर से चली गई। रिश्तेदारी में तलाश कर वापस लौटे पति ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीघापुर कोतवाली के पंसारिया गांव के रहने वाले चौकीदार नन्हकू का 35 वर्षीय बेटा सुनील ट्रक चालक था। शनिवार को वह सात दिन बाद मुंबई से घर लौटा था। इसी दौरान सुनील की पत्नी पिंकी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई। सुनील ने उसकी तलाश करते अपने अचलगंज थाना क्षेत्र के पटनाहनखेड़ा गांव निवासी साढू के घर भी गया। लेकिन पिंकी वहां भी नहीं मिली। शनिवार सुबह मायके पक्ष के रिश्तेदारों के साथ घर लौटा और कमरे में जाकर कपड़े की रस्सी से कुंडे में लटक ग...