गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दोनों पक्षों को शांत कर झगड़ा कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के गणेशपुरी में रविवार रात पुलिस को झगड़े की सूचना मिली थी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि एक पक्ष के नरेंद्र, शिवम और गोविंद और दूसरे पक्ष के दीपक और गगन को हिरासत में लिया। सभी नेपाली मूल के हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छह महीने पहले दोनों पक्षों के बच्चों के पार्क में खेलने पर विवाद हुआ था। तब आपसी समझौता भी हो गया था। रविवार रात सभी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने ...