बिजनौर, जून 30 -- परिजनों से कहासुनी होने से आक्रोशित युवक ने आत्महत्या के इरादे से खुद को ब्लेड आदि मारकर लहूलुहान कर लिया और घर के समीप ही स्थित चौक पर सड़क पर लेट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को सीएचसी भेजा। मोहल्ला कोटरा निवासी अंकित कश्यप पुत्र मदन कुमार का शनिवार देर रात किसी बात को लेकर उसका अपने परिजनों से झगड़ा हो गया। जिससे आक्रोशित होकर युवक ने खुद को ब्लेड मारकर लहूलुहान कर लिया। इतना ही नहीं युवक घर के समीप स्थित चौक पर जा पहुंचा और भाई के पीटने पर आत्महत्या किये जाने की बात कहते हुए खुद पर ब्लेड से वार कर घायल कर लिया। युवक के शरीर पर जगह जगह ब्लेड के लगे निशान से लहू बह रहा था। जिससे सड़क पर भी खून ही खून नजर आया। मौके भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। लगभग 25 ...