नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता गोकुलपुरी इलाके में मामूली कहासुनी में मोबाइल फोन तोड़ने से नाराज युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद 32 वर्षीय घायल इंद्रजीत सिंह को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान विनोद उर्फ टिंडा और आकाश उर्फ विशाल उर्फ चूरन के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4.32 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि गोकुलपुरी इलाके में एक युवक को चाकू मार दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता...