फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। ग्रीनफील्ड चौकी क्षेत्र के श्रद्धानंद कॉलोनी में रविवार देर रात एक परिवार में आपसी विवाद के चलते खून-खराबा हो गया। मामूली कहासुनी के बाद एक चाचा ने अपने ही दो सगे भतीजे-भतीजी पर चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रीनफील्ड चौकी क्षेत्र के श्रद्धानंद कॉलोनी बस्ती की दयावती ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे उनका देवर सतीश उनके घर पर आया और आते ही गाली-गलौज करने लगा। दयावती ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं , बेटी किरन और बेटा बंटी। सतीश बच्चों से कहासुनी करने लगा और जब उन्होंने वजह पूछी तो उसने बताया कि किरन ने किसी लड़के को फोन किया था, इसी बात को लेकर वह नाराज था। दयावती ने कहा कि उन्होंने अपने देवर को समझाने की कोशिश की, लेक...