फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। बहीन थाना पुलिस ने कहासुनी में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी अन्नू रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। मामला अंधोप गांव का है, जहां 28 मई को आपसी विवाद के बाद आरोपी ने फायरिंग कर दी थी, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई थी। बहीन थाना प्रभारी यसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...