गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। खेड़की दौला पुलिस ने शराब पीने के दौरान हुई आपसी कहासुनी में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 36 वर्षीय राजेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में उसने रोहिताश को धक्का दे दिया था, जिससे रोहिताश का सिर वहीं पड़े पत्थर से टकरा गया और चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बुधवार कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार देर रात को भांगरौला गांव में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस को मौके पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 34 वर्षीय रोहिताश का शव मिला, जो सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। मृतक के भाई की शिकायत पर खेड़की दौला थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि रविवार रात रोहित...