फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- बल्लभगढ़। फरीदाबाद के गांव नवादा में मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोपियों में 12 लोग शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नवादा निवासी हंसराज नागर ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई संजय कल दोपहर गांव से लौट रहा था। इसी दौरान अभय नागर के बच्चे बाइक लेकर आए और हल्की टक्कर लग गई। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसे लोगों ने शांत करा दिया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद अभय नागर, गुलाब, शिवा, नकुल, नितते, विनय, मोहित समेत करीब 12 लोग उसके घर आ गए और लाठी-डंडों से उस पर और उसके भाई संजय पर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...