फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में दो युवकों ने अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए। सदर थाना की पुलिस पांच दिन बाद रविवार रात आईएमटी इलाके से शव बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, युवक की पहचान मच्छगर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रेमपाल ऊर्फ पाल के रूप में हुई है। वह वाहन चलाकर अपना गुजारा करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा है। वह एक अक्तूबर को घर से लापता हुआ था। उसके पिता सुक्खन लाल की शिकायत पर तीन अक्तूबर को सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। उसके पिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका एक अक्तूबर ...