बिजनौर, अप्रैल 20 -- बिजनौर। बिजनौर हाईवे स्थित गांव धमरौली में बैंक्वट हॉल से घर जा रहे युवक की जांघ में संदिग्ध अवस्था में गोली लग गई। गंभीर हालत में युवक को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। खजूरी निवासी श्रवण कुमार की बेटी की शादी का आयोजन शुक्रवार रात धमरौला के एक बैंक्वट हॉल में था। शनिवार सुबह लगभग तीन बजे धमरौली निवासी पंकज यादव का बेटा प्रियांशु 23 वर्ष शादी समारोह से अपने घर जा रहा था। युवक के परिजनों ने बताया कि बैंक्वट हॉल के बाहर तीन चार अज्ञात युवकों से प्रियांशु की कहासुनी हो गई। इस दौरान चली गोली प्रियांशु की जांघ में लग गई। यह देख युवक फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल प्रियांशु को सीएचसी से ले गए। जहां से प्रियांशु को बिजनौर और उसके मेरठ ले जाया गया है। परिजनों ने अभी थाने में रिपार्ट नहीं लिखवाई है। वहीं प्रभारी...