लखनऊ, जुलाई 28 -- कैंट में आरए बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक की लात-घूसों से पिटाई कर दी। जिससे उनके सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आ गई। यह आरोप लगा पीड़ित ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर-12 निवासी पुष्पेन्द्र मिश्रा कैंट के आरए बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात हैं। पुष्पेन्द्र के मुताबिक शुक्रवार को वह कक्षा नौ के छात्रों को पढ़ा रहे थे। तभी शिक्षक देवेंद्र सिंह ने एक कर्मचारी को भेजकर एनसीसी कार्य के लिए छात्रों को बुलवा लिया। पुष्पेन्द्र का आरोप है कि कुछ देर बाद देवेन्द्र सिंह कक्षा में आए और उन्हें गालियां देने लगे। विरोध पर लात-घूसों से उनकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर अन्य कर्मचारियों ने बीच- बचाव कर उनकी जान बचाई। पिटाई की घ...