बदायूं, सितम्बर 14 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के नेकपुर गली नंबर तीन में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। यहां की रहने वाली कविता पत्नी सुरेंद्र ने बताया कि 11 सितंबर 2025 को शाम बेटे विवेक पर हमला किया गया। इस हमले में आरोपी तुसर, अभि वीरू शामिल हैं। कविता ने तहरीर में बताया कि उक्त तीनों आरोपीयों ने उसके बेटे विवेक को पीटकर घायल कर दिया। जिसकी वजह से उसके सिर में चोट आई। साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं पैरों से विकलांग होने के कारण अपने बेटे को बचा नहीं सकी। घटना के समय पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें पुलिसकर्मियों की मौजूदग...