मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- गांव रेई में मामूली कहासुनी के चलते महिला ने चूल्हे पर पकती गर्म सब्जी से भरे बर्तन को दूसरी महिला के ऊपर फेंक दी। जिससे महिला झुलस गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए भिजवा दिया है। क्षेत्र के गांव रेई निवासी अर्जुन की पत्नी कविता का बुधवार शाम को पडोसियों के साथ कहासुनी हो गई। कविता उनके घर उलाहना देने गई थी। जहां पर रीना पत्नी धर्मपाल को उलाहना देने लगी, जिससे क्षुब्ध होकर रीना ने चूल्हे पर बर्तन में पकती गर्म सब्जी को उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे कविता बुरी तरह से झूलस गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि घायल महिला को उपचार के लिए भिजवा दिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्य...