सहारनपुर, सितम्बर 11 -- महानगर की कटहल कॉलोनी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने के साथ हंगामा हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच की। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया। पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मंडी क्षेत्र कटहल कॉलोनी निवासी अबरार ने दर्ज कराए मामले में आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व क्षेत्र में ही रहने वाला शारिक अपने भाई समद, सुहैल के साथ मदरसे के पास खेत में नशा कर रहा था। उन्हें ऐसा करने से रोका गया। इनसे कहा कि इससे माहौल खराब होता है और युवा पीढ़ी नशे की प्रवृत्ति बढ़ती है। आरोप है कि तीनों भाइयों ने विरोध करने पर गाला-गलौज शुरू कर दी है। इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने पिता शौकत, मोहसीन, तासीम, जरीफ, चुन्नू उर्...