प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसआरएन अस्पताल की पीएमएमएसवाई बिल्डिंग में जांच के दौरान सोमवार को एक प्रतियोगी छात्रा ने टेक्नीशियन पर बेहोशी के दौरान दुष्कर्म का आरोप लगाया था। एसआरएन चौकी पर मौखिक रूप से इसकी शिकायत भी की थी। हालांकि पुलिस की जांच व पूछताछ में छात्रा अपने बयान से मुकर गई। उसने जांच के दौरान टेक्नीशियन पर कहासुनी के बाद झूठा आरोप लगाने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस ने उसे कड़ी हिदायत दी है। पुलिस के अनुसार, प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा एसआरएन अस्पताल में इलाज करा रही है। छात्रा ने बताया कि उसकी तबीयत और दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है। छात्रा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सोमवार को जांच कराने गई थी। जहां अचानक बेहोश हो गई थी। लगभग 20 मिनट बाद ...