लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। मोहनलालगंज में कहासुनी पर आरोपितों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदवतखेड़ा निवासी काशीराम के मुताबिक मंगलवार को वह मेला देख कर घर लौट रहे थे। इस बीच गांव के ही शिव कुमार से धक्का लग गया। कहासुनी पर बात बढ़ती देख उन्होंने माफी भी मांग ली थी। कुछ देर बाद शिव कुमार नन्हकऊ, लक्ष्मीचंन्द्र, पवन, मुकेश, सूरज, सुमित उनके घर आ धमके। आरोपितों ने मां की पिटाई कर दी। उन्होंने विरोध जताया तो उनकी भी पिटाई कर दी। चीख पुकार सुन बीच बचाव के लिए परिवार के अन्य लोग आए तो उनकी भी पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रह...