शामली, अगस्त 5 -- सकौती में शनिवार की रात्रि को दो पक्षो के मध्य विवाद इतना बढा कि दोनो पक्ष लाठीडंडो के साथ सडक पर आ गये और मारपीट करने लगे। आरोप है कि चार युवकों ने लाठी-डंडे, तलवारों और तमंचों से हमला करते हुए घर में घुसने का प्रयास किया। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल होना बताया गया है, हालांकि हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। हमले में परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुशील व सौराज निवासी सकोती के मध्य गली में आने जाने को लेकर कहासुनी व छींटाकसी हो गई थी। इसके बाद सौराज पुत्र कबूल अपने परिवार के तीन अन्य लोगो को साथ मे लेकर रात्रि के समय में सुशील के घर पहुंचा और गाली गलौच करने लगा। विरोध पर दोनों पक्ष लाठी-डंडों व धारदार हथियारों ...