बागपत, मई 13 -- सैड़भर गांव निवासी गफ्फार ने बताया कि रविवार को घर के पास शोर शराबा होने पर बाहर निकला तो तौहिद और आरिफ पक्ष के लोग आपस में झगड़ा करते हुए मिले। वहां पर इकट्ठा लोग उन्हें समझाते रहे लेकिन वे नहीं माने इस दौरान दोनों पक्षों एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। सिर में पत्थर लगने से उसकी बेटी सुहाना घायल हो गई जबकि कई लोगों ने भागकर जान बचाई सिंघावली अहीर पुलिस का कहना है कि घायल किशोरी का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया गया गफ्फार की तहरीर मिलने पर दोनों पक्षों के इरशाद, इसरार, तौहिद, आरिफ, मुबारिक, मुकर्रम, ओसामा, वकार, अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...