बुलंदशहर, जून 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावरा में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांव हीरालालगढ़ी निवासी मोनू ने बताया कि भाई विपिन के साथ वह गांव मंडावरा में गुलावठी रोड स्थित दुकान पर बाल कटाने के लिए गए थे। जहां पहले से ही बैठे युवकों ने उन्हें लेकर टिप्पणी की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में वह, उनका भाई घायल हो गए। वही मंडावरा निवासी अंकित ने बताया कि बाल कटाने के लिए आए मोनू ने उन्हें लेकर टिप्पणी की। विरोध करने पर मोनू, उसके भाई, अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में वह, हर्ष घायल हो गए। सीओ पूर्णिमा सिंह ...