एटा, जुलाई 15 -- घर में कहासुनी के बाद युवती ने तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालें घबरा गए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। दूसरी तरफ एक युवक ने फांसी लगा ली साथ ही एक महिला ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई हैं। कोतवाली देहात के गांव चमकरी निवासी ज्योति को परिवारीजन सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। घरवालों ने बताया कि बाथरूम को साफ करने वाला तेजाब गुस्से में आकर युवती ने पी लिया है। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पीआई के माध्यम से नगर पुलिस को सूचना दी गई है। अलीगंज के मोहल्ला लुहारीखड़ निवासी रूवेश को सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घरवालों ने बताया कि कहासुनी के बाद दुकान पर हाइड्रोजन पी लिया है। कोतवाली देहात के गांव चमकरी निवासी दलवीर को ...