एटा, जून 25 -- कहासुनी के बाद युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से मामले में आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना जैथरा के गांव हनुमंता निवासी अर्जुन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 मार्च को घर पर बैठे हुए थे उस समय घर पर कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य बाग में गए हुए थे। आरोप है कि गांव के ही पवन सहित अन्य आरोपी घर में घुस आए और हमला कर दिया। आरोप है कि गुलशन ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया। इससे पीड़ित के काफी चोट आई है। चीख पुकार की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भा गए। कार्रवाई को लेकर थाना जैथरा में तहरीर दी गई। मामले में कार्रवाई नहीं की गई। उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई। मामले में...