एटा, दिसम्बर 17 -- एटा। कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस को घरवालों ने सूचना नहीं दी है। आत्महत्या के पीछे से पत्नी से विवाद की बात सामने आ रही है। थाना बागवाला के गांव खड़ौआ निवासी 19 वर्षीय रजत पुत्र लीलाधर की एक साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद युवक कमरे में चला गया। कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में पहुंचे घरवालों ने शव लटका देखा। शव लटका देख घरवालों की चीख निकल गई। चीख की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए। सांस होने की आशंका पर परिवारीजन शव को नीचे उतारक आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।...