गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के बाग राणप गांव में बुधवार रात घर से कुछ दूर चाउमीन खाने गए युवक के साथ हुई कहासुनी के बाद किसी ने गोली मार दी। गोली युवक के पेट में जा लगी। परिजनों ने पुलिस की सहायता से घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी। पीड़ित के पिता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बाग गांव राणप निवासी कमल ने बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र तरुण बुधवार रात करीब साढे नौ बजे गली में रहने वाले युवक गोलू के साथ घर से कुछ दूर मुखिया गेट वाली गली में जाटव चौक के पास चाउमीन खाने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि जब पुत्र गली में निजी अस्पताल के पास चाउमीन की ठेली पर पहुंचा तो वहां मौजूद दो से तीन अज्ञात के साथ कहासुनी हो गई। ...