अमरोहा, मई 14 -- मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट के दौरान एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ती स्थिति पर काबू पाया। मामले में दोनों पक्ष से आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पांयती कलां की है। यहां पर रिजवान और इमरान के परिवार रहते हैं। रविवार शाम पुराने विवाद को लेकर हुई मामूली कहासुनी में दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। दौड़ाकर पीटते हुए एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में मोहम्मद इमरान के बेटे मोईन की तहरीर पर रिजवान अली, हसन, इरफान व इलियास जबकि रिजवान की पत्नी रूबी की तहरीर पर सालिम जहां, जावेद, नावेद व फैजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्...