नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुनापार के ज्योति नगर इलाके में सोमवार देर रात दो दोस्तों के बीच कहासुनी के बाद घर के बाहर गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है। कर्दमपुरी इलाके में रहने वाले पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात वह अपने दोस्त साहिल से मिलने गया था। साहिल के साथ वेलकम इलाके निवासी जीशान भी था। इस दौरान साहिल और अमित की किसी बात को लेकर बहस हो गई, इस बीच जीशान ने अमित को थप्पड़ मार दिया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन रात 12 बजे के बाद आरोपी जीशान ने अमित के घर पर गोली चला दी। इसके बाद अमित को धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्...