एटा, जुलाई 28 -- कहासुनी के बाद दंपति पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना निधौली कलां के गांव नगला बीज निवासी रामनिवास उर्फ राजीव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 जुलाई को गांव के ही आरोपी विकास से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद आरोपी ने चार अन्य साथियों संग मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया। बचाने आए बेटा, पुत्रवधु पर भी हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हमला किया और जिससे तीनों के काफी चोट आई है। चीख की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...