एटा, जून 3 -- कहासुनी के बाद आरोपियों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। घर में घुसकर पत्नी, बच्चें की भी पिटाई की। फायरिंग भी की। जिसमें पीड़ित बच गया। पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के गांव सदियापुर निवासी अभिषेक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 30 मई को जानवरों को पानी पिला रहे थे उसी समय गांव के आलोक कुमार, अरविन्द कुमार, अनुपम उर्फ ईशू, गगन कुमार, अविनय एक अन्य साथी के साथ आए। कहासुनी के बाद गाली-गलौज करते हुए पीड़ित पर हमला कर दिया। किसी तरह से बचकर जान बचाकर घर की तरफ भागा। आरोपी घर में घुस आए और पीडित, पत्नी, बच्चों की भी पिटाई की। आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर फायरिंग भी की। इसमें बच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित किसी तरह से बचकर थाना जैथरा पहुंचा और मामले में शिकायत क...