गोंडा, नवम्बर 29 -- मोतीगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हुआ सकरी गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में कोल्हुआ सकरी गांव निवासी पीड़ित परमहंस ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के ही लोगों से मेरी पुरानी रंजिश है। मैं अपना खेत जोत रहा था उसी समय विपक्षी रमेश, रोहित, दीपक, गुड्डू चारों जो गांव के हैं आए, हमें आप शब्द कहने लगे। गाली देने का कारण पूछा तो तो सभी एक राय होकर लाठी डंडा से हमलावर हो गए और हमें मारा पीटा जिससे हमारे बाएं हाथ में चोट लग गई। मेरा लड़का ...