मेरठ, दिसम्बर 6 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग में गुरुवार को आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि नोकझोंक के बाद एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर पहुंच गए और वहां मौजूद महिलाओं के साथ हाथापाई करते हुए उनके साथ मारपीट की। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित रामफल पुत्र दलेल निवासी पांचली बुजुर्ग ने थाने में दर्ज कराये मुकदमे में बताया कि उसके बेटे निशांत का किसी बात को लेकर गांव के ही मनोज के बेटे बंशी से विवाद हो गया था। मामूली बात पर हुई कहासुनी कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद मनोज के परिजन उसके घर आ धमके जहां उन्होंने घर में घुसकर रामफल के घर की महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट के दौ...