नोएडा, नवम्बर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निठारी गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। निठारी गांव निवासी नीरज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोमल उसकी दुकान पर आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने जब इस बात का विरोध किया तो उसने अपने भाई अनिल, दीपक और पिता ओम को बुला लिया। सभी ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के कमल ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने घर आ रहा था। इस दौरान नीरज, उसके छोटे भाई निशांत और लक्ष्मी आदि ने उसे रोककर मारपीट की। चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद हुआ था। दोनों पक्ष...