हरिद्वार, मई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। सलेमपुर में बहनों के बीच आपसी कहासुनी के बाद शुक्रवार देररात एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सलेमपुर गांव की है। जहां 20 वर्षीय युवती शमसा पुत्री दिलशाद ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भूमानंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...