बदायूं, मई 15 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पत्नी से कहासुनी के दौरान एक बुजुर्ग हरि सिंह की जमीन पर गिरने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं बुजुर्ग के शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। वहीं बुजुर्ग हरि सिंह की मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार वालों ने कुछ भी बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया और चुप्पी साध ली। थानाध्यक्ष रमेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निवासी 60 वर्षीय हरि सिंह का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...