नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 9 -- एक युवक का अपहरण कर गोली मारने के आरोप में नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने के बाद तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गांव सोरखा में रहने वाले लालाराम सेक्टर-65 स्थित वेंडर जोन में ठेली पर खाना बनाकर बेचते हैं। 5 फरवरी को उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा अजय कुमार वेंडर जोन के निकट पार्क में क्रिकेट खेलने गया था। वह वहां से सरकारी शौचालय में शौच करने के लिए चला गया। उसके बाद से वह नहीं मिल रहा। थाना फेज-तीन पुलिस ने शिकायत के आ...