मेरठ, सितम्बर 13 -- सदर बाजार के पत्ता मोहल्ला में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुछ दिन पूर्व विपुल की वरुण से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर वरुण को पत्ता मोहल्ले में तुषार के घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों से पिस्टल बरामद कर कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। सदर बाजार निवासी वरुण गुरुवार शाम पत्ता मोहल्ले में अपने दोस्त तुषार के घर आया था। यहीं पर गंज बाजार सोतीगंज निवासी इनका दोस्त विपुल भी आया हुआ था। विपुल अपने साथ एक पिस्टल लेकर आया था। इसी पिस्टल से वरुण को पेट में गोली मारी गई। घायल वरुण को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल से विपुल फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में तुषार और विपुल दोनों को...