रांची, सितम्बर 28 -- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में झारखंड की आदिवासी परंपरागत बुनाई और परिधानों की जमकर तारीफ की। उन्होंने आशीष सत्यव्रत साहू के द्वारा किए जा रहे कामों की भी जमकर तारीफ की। आशीष ने झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने के लिए 'जोहार ग्राम' नामक ब्रांड की स्थापना की है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में झारखंड की आदिवासी परंपरागत बुनाई और परिधानों को ग्लोबल रैंप तक पहुंचाने वाले आशीष सत्यव्रत साहू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा- "खादी की तरह ही हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र में भी जब परंपरा और नवाचार को जोड़ा जाता है, तो अद्भुत सफलता मिलती है"।आदिवासी बुनाई से तैयार हो रहे मॉर्डन कपड़े आशीष ने झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने के...